कुकडेश्वर- नगर में विश्व हिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति का एकत्रिकरण नगर के रामपुरा रोड़ स्थित संघ स्थल सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में हुआ जहा पर ध्वज व श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण कर विशाल पंथ संचलन निकाला गया।संचलन संघ स्थल से बाल तरुण युवा दुर्गा वाहिनी की स्वम सेविका, मातृ शक्ति का पथ संचलन घोष के साथ कदमताल करते हुए प्रारंभ होकर बस स्टैंड से होकर नगर के मुख्य मार्ग से निकला। जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया संचलन संघ स्थल पंहुचा जहां पर संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में बोध्दिक मुख्य वक्ता विनोद शर्मा प्रांत मंत्री, मनुप्रिया दीदी प्रांत संयोजिका का हुआ कार्यक्रम में गुंजन माली कुकडेश्वर प्रखंड संयोजिका व उपस्थित पदाधिकारी प्रेम कुशवाह प्रांत विद्यार्थी प्रमुख,दुर्गेश धनगर,जिला संयोजक समरथ भगवान , जिला मंत्री दिलीप राठौर जिला विद्यार्थी प्रमुख, अजय जागोलिया,प्रखंड मंत्री कपिल आचार्य, प्रखंड संयोजक काजल गोस्वामी प्रखंड सहसयोजिका , मधुबाला बैरागी प्रखंड विद्यार्थी प्रमुख,प्रीति जोशी, नेहा मोदी,उर्वशी मालवीय, बाल संस्कार प्रमुख,रश्मि चौधरी शक्ति साधना प्रमूख रुप से उपस्थित थे।