logo

खबर-अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी भूमिका निभाने का दिया प्रेरक संदेश

रामपुरा- राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको एवं विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर से पंक्तिबद्ध होकर  रामपुरा नाका चौराहा तक एक रैली निकाली। विद्यार्थियों ने "सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो" "वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है" जैसे नारे लगाकर नागरिकों को अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी भूमिका निभाने का प्रेरक संदेश दिया। उक्त आयोजन शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाताओ को मताधिकार का उपयोग  हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता के तहत किया गया। रैली के प्रारंभ में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी ने विद्यार्थियों को अपने सम्बोधन में स्वयं मतदान करने एवं अपने क्षेत्र के नागरिकों को मतदान हेतु प्रेरित करने का संकल्प दिलाया। रैली के समापन पर डॉ. प्रेरणा ठाकरे ने विद्यार्थियों  को अपने सम्बोधन में लोकतंत्र में मतदान की भूमिका पर प्रकाश डाला तथा  नवीन मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशीष कुमार सोनी ने किया एवं आभार ई.एल.सी. क्लब के नोडल अधिकारी प्रो.  महेश कुमार बामनिया ने माना उक्त अवसर पर महाविद्यालय का संपूर्ण स्टॉफ उपस्थित रहा।

Top