कुकडेश्वर- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विजया दशमी पर नगर के मुख्य मार्गो से कदम ताल करते हुए पथ संचलन निकाला संचलन में बाल,तरुण,युवा और प्रौढ़ स्वम सेवक हाथो शस्त्र लेकर पंथ संचलन निकाला जिसका नगर में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। जानकारी के अनुसार विजयादशमी के पावन पर्व पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर सरस्वती शिशु मंदिर बस स्टैंड स्थिल संघ स्थल पर संघ की शाखा प्रातः 8 बजे लगा कर शस्त्र पूजन कर ध्वज प्रणाम किया व बौध्दिक जिला प्रमुख वैभव जी ओझा का बौद्धिक हुआ व प्रार्थना कर नगर के प्रमुख मार्गों से पथ संचलन निकाला गया। इस दौरान नायब तहसीलदार थाना प्रभारी पुलिस जवानों के साथ थे अंत में संघ शाखा विकीर कर समापन हुआ।