logo

खबर-मेरी माटी मेरा देश अभियान अंतर्गत अमृत कलश कार्यक्रम- वीरों को नमन

रामपुरा- शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के एन. एस .एस . प्रभाग के निर्देशानुसार  मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवक  अपने गाँव की थोड़ी मिट्टी एवं  चावल लेकर आए जिसे  अमृत कलश में एकत्र किया गया। तत्पश्चात  राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशीष कुमार सोनी ने यह अमृत कलश प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी को सौंपा। इसके उपरांत यह कलश  जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यालय को सौंपा जाएगा एवं वहाँ से कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन को सौंपा जाएगा। उक्त अवसर पर प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी ने विद्यार्थियों को देश की मिट्टी का सम्मान करने एवं राष्ट्र के प्रति सदैव समर्पित रहने हेतु प्रेरक उद्बोधन दिया एवं  स्टॉफ तथा विद्यार्थियों को पंच प्रण प्रतिज्ञा दिलाई।  इस अवसर पर देश के वीर सपूतो  को नमन किया।  महाविद्यालय परिसर में स्थित अमृत वाटिका में   पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो.आशीष कुमार सोनी ने किया। इस अवसर पर डॉ.अर्चना आर्य, डॉ.आसावरी खैरनार, प्रो.पार्थ कंसाना, डॉ.मुक्ता दुबे, महेश चांदना, सुश्री रेणु ठाकुर, मनोहर लाल धाकड़ सहित सम्पूर्ण स्टॉफ एवं विधार्थी उपस्थित रहे।

Top