नीमच- देश के विख्यात केंसर विशेषज्ञ डॉ दिनेश पेनड़ारकर एवं स्टेट केंसर नोडल अधिकारी डॉ सी. एम. त्रिपाठी तथा जिला चिकित्सालय के केंसर नोडल अधिकारी डॉ विजय भारती, डॉ प्रमोद पाटीदार द्वारा जिला चिकित्सालय नीमच में आठ अक्टूबर रविवार को निःशुल्क कैंसर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। नि:शुल्क शिविर में 24 कैंसर मरीजों का परीक्षण किया गया तथा आगे इलाज हेतु सलाह दी गई। शिविर में मुह केंसर के आठ मरीज़, स्तन कैंसर के तीन मरीज़ सरवाईकल कैंसर का एक मरीज़ और अन्य कैंसर के 12 मरीज़ आए शिविर में एन सी डी स्टाफ मनीष व्यास द्वारा कैंसर मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया तथा मरीजों को आवश्यकता अनुसार सहयोग प्रदान किया गया।