रामपुरा- नगर के सुविधा टेंट हाउस के हंसमुख मिलनसार शकील भाई मंसूरी अब इस दुनिया में नहीं रहे। वह कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे आज उन्हें अहमदाबाद चेकअप के लिए ले जाया जा रहा था परंतु रास्ते में ही उनका इंतकाल हो गया। जैसे ही खबर नगर में लगी उनके चाहने वालों को विश्वास ही नहीं हो रहा था की शकील भाई मंसूरी अब इस दुनिया में नहीं रहे। आज शनिवार ईशा की नमाज के बाद उन्हें घर से अंतिम विदाई दी जाएगी।