logo

नगर में कीड़े पड़े कुत्ते आमजन का स्वास्थ बिगाड़ रहे स्वच्छता ही सेवा के साथ यह मुहिम भी चलायें,पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

कुकडेश्वर- शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर स्वच्छ सुंदर रहें व स्वस्थ रहें जिसके तहत मुहिम भी चलाई जा रही है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार अपनी स्वछता टीम को लेकर नित्य नगर भ्रमण भी कर रहे हैं।जो नगर के लिए स्वागत योग्य कदम है लेकिन नगर में समुचित साफ सफाई होने के साथ ही कीटनाशक दवाइयां का स्रपे एवं दवाई छींट़काव का कार्य भी चल रहा लेकिन नगर की स्वच्छता सुंदरता व स्वास्थ्य को जंग लगा रहे नगर में स्वच्छंद विचरण करते पशु एवं नगर में झुंड के झुंड में घूमते हुए कुत्तों के साथ ही इस मौसम में सड़े हुए कीड़े लगे कुत्ते अत्यधिक मात्रा में होकर गली-गली में घूम रहे हैं जो नगर की स्वच्छता सुंदरता को बिगाड़ने के साथ ही आम जन के स्वास्थ्य को बिगड़ने का कार्य कर रहे हैं।साथ ही वर्तमान समय में डेंगू जैसी महामारी फैल रही जो आम जन के स्वास्थ्य पर असर कर रही हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी उक्त अभियान के तहत नगर में कीड़े लगे हुए कुत्ते एवं अन्य कुत्तों को अन्यत्र छुड़वायें साथ ही कीड़े लगे हुए कुत्तों को पशु चिकित्सकों द्वारा दवाई छींट़काव कर उन्हें स्वास्थ्य करवाने की मुहिम भी चलाएं तो नगर की सुंदरता के साथ स्वस्थ भी रहेंगा। उक्त मांग प्रेस नोट में देते हुए नगर परिषद से पूर्व   कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप रोदवाल ने की।

Top