logo

खबर- साधना महोत्सव में मोक्ष आरोहण शिविर का आयोजन हुआ,पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

कुकडेश्वर- अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के द्वारा हुकमेश संघ के नवम् नक्षत्र आचार्य भगवंत 1008श्री रामलाल जी मासा व उपाध्याय प्रवर बहुश्रुत वाचनाचार्य श्री राजेश मुनि जी मासा के दिये गयें आयामों को हरदम गुरु आज्ञा सर्वोपरि मान संघ देश भर के संघों में पहुंचा रहा इसी कड़ी में साधना महोत्सव चार्तुमास के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेन्द्र जी गांधी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश श्री अजीत जी नीमच संघ के अध्यक्ष व राष्ट्रीय विहार संयोजक श्री शौकिन जी मुणत  की अध्यक्षता में मोक्ष आरोहण शिविर का समापन  भाग्येश्वर मंदिर सभा हाल मे समापन हुआ। शिविर संयोजक श्री अभिषेक कांठेड़़  ने बताया कि उक्त शिविर मे विभिन्न क्षेत्रो से 52 बालक बालिकाओं ने भाग लेकर अपने जीवन को सुसंस्कारित किया। शिवीर में धार्मिक कार्यों के साथ ही बच्चो को हर सप्ताह  एक बार सामायिक प्रतिक्रमण संवर करना जरुरी बताया गया। उक्त अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष  नरेन्द्र जी गांधी ने कहा कि शिविर को सफल बनाने मे शौकिन जी मुणत,अशोक जी मोगरा, महेश जी नाहटा,अभिषेक जी कांठेड़,सुनिल जी लनवाया व ज्योतिजी मोगरा महिला, मंडल सपना नलवाया, सुधा मोगरा,ज्योति कटारिया, अनामिका कुदार, सुनिता कांठेड,ने शिविर को सफल बनाने मे योगदान दिया।व शिवीर्थीयों बच्चो को कहा यह शिविर  चारित्र आत्माओं से ज्ञान ध्यान सिखने का मोका मिलना एवं वरिष्ठ श्रावक श्राविका का सानिध्य के साथ ज्ञानार्जन का माध्यम है। कार्य क्रम का संचालन श्री महेश जी नाहटा ने करते हुए सभी अथितियों का परिचय करवाया अंत मे  आभार प्रकट श्रेणिक जी भण्डारी ने किया।

Top