कुकडेश्वर- श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव का विशाल तालाब जल संवर्धन के साथ पुरे नगर और आसपास के जल स्रोत के जल स्तर को बनाये रखने वाले तालाब को भरने वाले नाले की सफाई आज दिन तक नहीं करवा सकी और परिषद नगर विकास के दावे करती नहीं थकती नगर परिषद गठन के बाद से आज दिन तक पेयजल समस्या का स्थाई समाधान नहीं कर सकी और नगर के तालाब को भरने वाले कच्चे नाले का पक्का निर्माण नहीं कर सकी परिषद को तो विकास के नाम पर दुकानो का निर्माण कर पैसा इकट्ठा करना ही मुख्य उद्देश्य है आमजन को मुल भुत सुविधा देना नहीं। नगर परिषद द्वारा पुरी बारिश का समय निकलने आया लेकिन उक्त नाले व डेम की टुटी फर्शी नहीं लगा सकी जबकी ये काम गर्मी में करना होता है।जब आमजन ने इस और ध्यान दिलाया तो आनन फानन में डेम की टुटी फर्शी लगायी नाला अभी भी अपनी सफाई की बाट जोह रहा है।नगर परिषद को इस नाले का पक्का निर्माण अविलंब करना चाहिए साथ ही नगर की जनता को मुलभुत सुविधा नीयमीत पेयजलापूर्ति करना है। उक्त संबंध में मुनपा अधिकारी से संपर्क किया तो मुनपा अधिकारी ने कहा कि आज फर्शी लगाने भेजा है व नाले की सफाई भी करवा रहे हैं।