रामपुरा- वैसे तो मध्य प्रदेश में पटवारी संघ अपनी मांगों को लेकर पिछले 28 अगस्त से प्रांतीय अध्यक्ष के आह्वान पर पूरे प्रदेश के उपखंड के सभी पटवारी अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल पर है। आज मध्य प्रदेश पटवारी संघ उपखंड मनासा-रामपुरा द्वारा गायत्री मंदिर के समीप राजस्व निरीक्षक कार्यालय परिसर में अपनी मांगों को लेकर नारे बाजी कर हड़ताल पर बैठे है। पटवारियों का कहना है की जब तक सरकार हमारी मांगों का निराकरण नहीं करती तब तक सभी पटवारी अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल व आंदोलन जारी रहेगा। अपनी मांगों को लेकर हड़ताल को 29 दिन हो चुके है लेकीन अभी तक सरकार की तरफ से कोई बातचीत अभी तक नही की गई है। अलग--अलग उपखंड पर हमारी हड़ताल जारी है आज एक दिवसीय हड़ताल हमारे द्वारा रामपुरा की है प्रांतीय अध्यक्ष के निर्देश नही मिलते तब तक हड़ताल चलती रहेगी।