logo

मेरी माटी,मेरा देश मिटटी को नमन, वीरों का वंदन देश के लिए बलिदान वाले वीरों को समर्पित अभियान के तहद उपस्थित सभी के हाथ में मिटटी लेकर दिलाई शपथ

रामपुरा- मेरी माटी,मेरा देश मिटटी को नमन, वीरों का वंदन देश के लिए बलिदान वाले वीरों को समर्पित अभियान के तहद आज नीमच सी.आर.पी.एफ की प्रथम बटालियन के जवान पन्द्रह ही वार्डो से नगर परिषद् रामपुरा द्वारा पन्द्रह ही वार्डो से एकत्रित की गई। मिटटी के कलश को  लेने के लिए रामपुरा नगर परिषद पहुंचे जहाँ परिषद द्वारा जवानो का स्वागत फूलमाला पहनाकर किया। बाद शहीद बद्री प्रशाद राईकुवर तस्वीर पर माल्यार्पण किया इसके बाद नीमच सी.आर.पी.एफ की प्रथम बटालियन के अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी के हाथ में मिटटी लेकर शपथ दिलाई। बाद नगर परिषद् रामपुरा द्वारा पन्द्रह ही वार्डो से एकत्रित की गई मिटटी को कलश में डालकर नीमच से आये सी.आर.पी.एफ की प्रथम बटालियन के जवान के हाथो में मिटटी के कलश को दिया गया।कार्यक्रम में नगर परिषद् अध्यक्ष श्री मति सीमा-जितेन्द्र जागीरदार, सीएमओ के.एल. सूर्यवंशी, नगर परिषद् कर्मचारी व आंगनवाडी कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

Top