रामपुरा- बीते दिनों कांग्रेस की जनता आक़ोश यात्रा पूरे जिले के साथ-साथ रामपुरा नगर से भी गुजरी लगभग एक पखवाड़े के अंतराल में भाजपा की आशीर्वाद यात्रा भी निकली थी दोनों राजनीतिक यात्राओं का मकसद चुनावी वर्ष में जनता के बीच अपनी बात रखना था किंतु भाजपा की यात्रा रामपुरा नगर के बाहरी क्षेत्र से गुजरी तथा आम सभा के बिना ही अपने अगले पड़ाव की ओर जा पहुंची इसके ठीक विपरीत कांग्रेस ने अपनी यात्रा को रामपुरा नगर के हृदय स्थल लालबाग में लाकर जनता के बीच अपनी बात अपने नेता जीतू पटवारी के माध्यम से प्रभावी ढंग से रखी तथा कांग्रेस ने मतदाताओं के हृदय में अपनी जगह बनाने की भरपूर कोशिश की जिस तरीके से कांग्रेस नेता श्री जीतू पटवारी ने मंच से क्षेत्र की जनता की आवाज उठाई तथा सीधे कलेक्टर से बात कर जनता का दिल जीतने का उम्दा कांग्रेसी प्रयास किया जन चर्चा के अनुसार एक लंबे अंतराल के बाद कांग्रेस की एक प्रभावी आमसभा नगर के मध्य संपन्न हुई जो जनमानस के बीच अपनी छाप प्रभावी ढंग से छोड़ गई। वैसे देखा जाए तो भाजपा अपने कार्यक्रम निरंतर रूप से करती रहती है किंतु चुनावी वर्ष में भाजपा का प्रभाव किसी बड़े नेता के माध्यम से नगर में अपनी योजनाओं उपलब्धियां को जनता के बीच पहुचाने के लिए अभी तक कोई प्रभावी प्रयास नहीं हो पाया है इससे भाजपा की छवि को जनता के बीच कमजोर आंका जा रहा है। कांग्रेस के जन आक्रोश यात्रा के सफल होने के पीछे मनासा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का एकजुट होना भी प्रमुख कारण रहा है अन्यथा जिले के नीमच जावद क्षेत्र में आपसी गुटबाजी के कारण विभिन्न तरीके की विसंगतियां सामने आई है इसके विपरीत मनासा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के विभिन्न दावेदारों ने मजबूती के साथ अपनी दावेदारी जन आक्रोश रैली के माध्यम से पेश की।