logo

ब्रेकिंग न्यूज- गांधीसागर बांध मे पानी की लगातार आवक के चलते पांच गेट खोले

रामपुरा- बीते दिनो मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन, नागदा एवं रतलाम में हो रही लगातार बारिश के चलते रामपुरा के समीप स्थित गांधीसागर बांध के जलस्तर मे बढ़ोतरी हो रही है।  बारिश के चलते नदी नाले उफान पर होने के कारण चंबल नदी का भी जल स्तर बड़ा है। बीते दिन शाम पांच बजे तक गांधीसागर बांध का जलस्तर 1303.19 था। एवं करीब 5 लाख क्यूसेक पानी की आवक बांध मे हो रही थी। आज मिली जानकारीनुसार एक बजे तक बांध का जलस्तर 1308.96 हो चुका था तथा पानी की आवक लगभग पांच लाख क्यूसेक के चलते गांधीसागर बांध के पांच गेट खोले गए  है।

Top