कुकडेश्वर- नगर एवं आसपास के गांवों में खेतों में खड़ी सोयाबीन की फैसले पानी की लंबी खेंच के चलते बर्बाद हो रही नगर एवं आसपास के गांव के किसानों ने बताया कि पानी की लंबी खेंच के चलते खेतों में सोयाबीन की फसले इस अच्छी खड़ी थी लेकिन अनावृष्टि के कारण किसानों के मुंह में आया निवाला छीना जा रहा है। कुकड़ेश्वर के किसान गोपाल, कन्हैयालाल, राधेश्याम खाती हनुमंत्या के किसान रामकिशन एवं आमद खेड़ी,हतुनिया गांव पंचायत के किसान कैलाश गुर्जर, दशरथ गुर्जर, बाबूलाल गुर्जर, भारत गुर्जर आदि ने बताया कि लाखों रुपए हम किसानो ने कर्ज लेकर खेतों में लगाकर फसलें तैयार की लेकिन अनावृष्टी और पानी की लंबी खेंच से फासले बर्बाद हो। वर्तमान में सोयाबीन,उड़द मक्का की फसलों में अत्यधिक पानी की आवश्यकता है लेकिन पानी नहीं गिरने से फसलों में ईल्ली, कीट और मोईली,सफेद रोग के साथ खड़ी फसलें सुखाने लगी है। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार से मनासा, रामपुरा, कुकडेश्वर के किसानों ने फसलों का मोका मुआवना कर मुआवजा दिया जाए।