रामपुरा- नगर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में विशाल वाहन रैली आयोजित की गई। रैली का प्रारंभ बस स्टैंड स्थित बड़े बालाजी से प्रारंभ हुई जो रामपुरा के प्रमुख मार्गो से होती हुई मनासा जाएगी मनासा के तिरंगा चौराहे पर जाकर वहां रैली का समापन होगा।