शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में 13 अगस्त से हर घर तिरंगा अभियान के चलते विद्यार्थियों को संस्था के प्रभारी प्राचार्य प्रो. जाकिर हुसैन बोहरा द्वारा तिरंगा वितरण किया गया ताकि हर घर तिरंगा लहराए। उक्त अवसर पर महाविद्यालय सांसद प्रतिनिधि श्री घनश्याम पाटीदार एवं विधायक प्रतिनिधि श्री सोमेश श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सहित स्टॉफ एवं विद्यार्थियों ने नगर परिषद से आयोजित तिरंगा रैली में भाग लिया और अपने अपने घरों पर तिरंगा लगाकर देश प्रेम की भावना का संदेश दिया एवं महाविद्यालय में भी प्रभारी प्राचार्य एवं स्टॉफ की उपस्थिति में तिरंगा लहराया गया। इस सप्ताह महाविद्यालय द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम एवं रक्तदान महाअभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ जहाँ 12 अगस्त को रेड रिबन क्लब अंतर्गत महाविद्यालय के स्टॉफ एवं विद्यार्थियों ने रक्तदान महाभियान में सहभागिता की जिसमे प्रो. पार्थ कंसाना, श्री रवि जैन, भंवरलाल गुर्जर आदि ने रक्तदान किया। इसी दिन अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर पोस्टर मैकिंग, लघु कथा लेखन, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ।सभी आयोजनों की सफलता पर प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी एवं स्टॉफ ने हर्ष व्यक्त किया।