logo

खबर-अरिहंत कोचर ने जैन समाज का गोरव बढ़ाया

कुकड़ेश्वर- कुकड़ेश्वर जैन समाज के कोचर परिवार के समाज सेवी गजेन्द्र कोचर एवं पूर्व भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती मीना कोचर के बेटे अरिहंत कोचर ने संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया आई एफ एस में पांचवी रैंक बनाकर 16 माह का प्रशिक्षण इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादून में देकर मध्य प्रदेश केडर में पन्ना जिले में असिस्टेंट फॉरेस्ट डीओफो के पद पर नियुक्त होने पर कुकड़ेश्वर जैन श्री संघ एवं नगर पत्रकार संघ के साथ ही इष्ट मित्रों ने अरिहंत कोचर की इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी एवं साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि कुकड़ेश्वर ही नहीं नीमच जिले में आई एफ एस में डायरेक्ट पोस्टिंग प्राप्त कर जैन परिवार के अरिहंत कोचर ने सफलता हासिल की जो नगर के लिए गौरव की बात है।

Top