कुकड़ेश्वर- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मनासा आगमन पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा के नेतृत्व में मंदसौर रोड मनासा स्थित राम तलाई पर बडी संख्या में नगर वासियों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री की भव्य अगवानी की, श्रीमती पटवा ने नगर की विभिन्न मांगों का पत्र भी उन्हें भेंट कर उनकी कलाई पर राखी बांधी, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कुकड़ेश्वर नगर परिषद द्वारा बनाई गई पद्म विभूषण पूर्व मुख्यमंत्री श्री सुंदरलाल जी पटवा के स्मारक व ट्रेचिंग ग्राउंड की प्रदर्शनी का भी अवलोकन कर प्रशंसा की व स्वर्गीय श्री पटवा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मनासा में जनदर्शन व सिंचाई परियोजना के भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर मनासा आगमन पर नगर परिषद कुकड़ेश्वर द्वारा पार्षदों तथा नगर वासियों की उपस्थिति में मनासा में मंदसौर रोड स्थित राम तलाई पर भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री के रथ पर सभी नगर वासी तथा लाडली बहनों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर नप अध्यक्ष श्रीमती पटवा ने उन्हें नगर की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं का एक मांग पत्र जिसमें नीमच झालावाड रोड पर नगर की सीमा में डिवाइडर रोड निर्माण, कुकड़ेश्वर में बायपास सड़क निर्माण, खेल स्टेडियम की स्वीकृति, भूमिहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ हेतु जमीन आवंटन की मांग, नगर के तालाबों के सौंदर्यीकरण की मांग, स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन कर स्थाई डॉक्टरों की मांग, महादेव तालाब नाले का पक्का निर्माण, खेड़ापति गणेश मंदिर पर सत्संग भवन आदि मांगों का एक मांग पत्र श्रीमती पटवा ने मुख्यमंत्री को भेंट कर उनकी स्वीकृति की मांग की जिस पर मुख्यमंत्री जी ने स्वीकृति का आश्वासन दिया। संपूर्ण रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एकमात्र नगर परिषद कुकड़ेश्वर के स्वागत मंच पर रथ से उतरे व प्रदर्शनी का अवलोकन किया। राम तलाई पर मुख्यमंत्री जी के स्वागत कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाडली बहनों के साथ सीएमओ कमल सिंह परमार, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री श्री मदन लाल जी राठौर, जिला महामंत्री श्री राजेश जी लड़ा, श्री महेंद्र जी पटवा, पूर्व मंडल अध्यक्ष शंकरलालजी मालवीय, देवीलालजी काका, देवेंद्र चौधरी, सांसद प्रतिनिधि कैलाश राठौर, ठाकुर प्रताप सिंह जी मंडल भाजपा महामंत्री संजय मुजावदिया, रामचंद्र गंगवाल, शंकर गुर्जर, महिला मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती मीना कोचर, राहुल पाराशर, अरविंद गुप्ता, सत्यनारायण पिपलीवाल, विनोद मोदी, नारायण सिंह भाटखेड़ी, मोहन भगत मनोज व्यास पार्षद राजू मालवीय, सुनील तेजा वाला, शंभू मिलन, श्रीमती कलावती मोदी, कौशल्या काजू मोदी, श्रीमती टीना सागर पेंटर, श्रीमती लक्ष्मीबाई रामु कच्छावा, श्रीमती शांति बाई विजेश माली, मुकेश बागोरिया, लोकेश मोदी, दीपक मोदी सहीत बड़ी संख्या में नगर वासी व भाजपा कार्यकर्ता नगर परिषद कर्मचारी उपस्थित थे