logo

खबर:- संघ के आयामों से जुड़ने पर श्रद्धा भक्ति का निर्वाण होगा व संघ निश्चित प्रगति पथ पर चलेगा- अध्यक्ष श्री नरेन्द्र  गांधी

कुकडेश्वर- श्री अखिल भारत वर्षिय साधुमार्गी जैन संघ के राष्टीय अध्यक्ष श्री नरेंद्र गांधी का ब्यावर आगमन पर नानेश रत्नम् जवाहर भवन मे स्वागत व सम्मान किया। ब्यावर साधुमार्गी जैन संघ के अध्यक्ष विनय रांका, महामंत्री,उतमचंद लोढा,समता युवा संघ के महामंत्री अंकुश बोहरा वरिष्ठ उपाध्यक्ष चांदमल बडौला, शांतिलाल ललवाणी, पारसमल गोठी, गुलाब चंद लोढा,जसवंत सिंह कोठारी,उतम चंद ओस्तवाल, हस्तीमल नाहर,मोतीलाल कोठारी,उतमचंद श्रीश्रीमाल ,नेमीचंद डुंगरवाल,धर्मीचंद औस्तवाल,  उतम नाहर, उतम सुराणा, महेन्द्र लोढा, नरेन्द्रपाल पदावत,शभागचंद श्रीश्रीमाल, आदि ने संघ की और से वीर पिता अध्यक्ष श्री नरेन्द्र जी गांधी, रा उपा श्री अजित जी चेलावत,श्री सागर मल कांठेड, श्री प्रकाश जी बंबोरिया का कुम कुम तिलक कर हार्दिक अभिनंदन किया। उक्त अवसर पर प्रवचन के दौरान श्री गांधी ने कहा ब्यावर की पुण्य धरा साधुमार्गी जैन संघ मे अलग ही पहचान रखती है, यहां जिसको अवसर मिला वो अपने आप को धन्य समच लाभ लेते हैं ये पुण्यवाणी  से मिलती है।हमारा दायित्व बनता गुरु के एक एक विचारों को उच्च स्थान पर ले जाना। में और मेरा स्थान हृदय मे रख देना आचार्य भगवन कुछ ना कुछ हर वर्ष नये नये आयाम दे रहे हैं स्वर्ण जयंती वर्ष मे महत्तम महोत्सव मेरा महोत्सव है इसमे 9 प्रकार के आयाम है छोटे छोटे आयाम से जुडे तभी हमारी श्रद्धा भक्ति का निर्वाण होगा।इसे मेरा समझ कर काम करे निश्चित संघ प्रगति पर चलेगा व आत्मा का उत्थान भी होगा। गांधी जी ने समता भवन मे विराजित पर्याय ज्येष्ट नरेन्द्र मुनिजी आदि ठाणा 5 जवाहर भवन मे विराजित शासन दीपक हेमंत मुनि जी म सा आदि ठाणा 3 कांकरिया देलान मे विराजित पर्याय ज्येष्ठा रोशन कवंर जी म सा आदि ठाणा 5 व आप की बेटी म सा श्री श्रुति प्रज्ञा जी म सा ,ज्ञानम् लोकाशाह नगर मे विराजित शासन दीपिका चंद्रकलां जी म सा आदि ठाणा 3 के दर्शन लाभ लिये उक्त जानकारीसंघ प्रवक्ता नोरतमल बाबेल ने दी।

Top