logo

33 केवी न्यू लाइन का 132kv सबस्टेशन रामपुरा कुंडालिया में जोड़ने का कार्य होने से कल विद्युत सप्लाई बंद रहेगी

रामपुरा- वितरण केंद्र रामपुरा एवं वितरण केंद्र बरलाई के समस्त उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 26 जुलाई 2023 को 33 केवी न्यू लाइन का 132kv सबस्टेशन रामपुरा कुंडालिया में जोड़ने का कार्य किया जाना है। अतः 26 जुलाई को सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक रामपुरा वितरण केंद्र एवं बलाई वितरण केंद्र के समस्त ग्रिड दूध लाई रामपुरा अमरपुरा एवं बरलाई ग्रीड का सप्लाई बंद रहेगा। इन समस्त ग्रीडो से सप्लाई होने वाले समस्त ग्रामीण एवं शहरी उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है। असुविधा के लिए खेद है आवश्यकता अनुसार समय बढ़ाया या घटाया जा सकता है।

Top