logo

एलायंस क्लब रामपुरा के तत्वाधान में गोमाबाई नेत्रालय नीमच के सहयोग से विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन दिनांक 23 जुलाई रविवार को संपन्न होगा

रामपुरा- एलायंस क्लब रामपुरा के तत्वाधान में स्व. श्री लक्ष्मीनारायणजी, स्व. श्रीमती झमकू बाईजी डबकरा की स्मृति में गोमाबाई नेत्रालय नीमच के सहयोग से विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन दिनांक 23 जुलाई 2023 रविवार को समय प्रातः 10 बजे से दोप. 02 बजे तक नगर के पोरवाल पंचायती भवन, धानमण्डी में होगा। शिविर में सभी नेत्र रोगियों की नजर, चश्में, कालापानी, मोतियाबिन्द, नासूर,पर्दे की बिमारी आदि की जाँच नि:शुल्क की जावेगी। परीक्षण पश्चात ऑपरेशन योग्य मरीजों के मोतियाबिन्द ऑपरेशन (लेंस प्रत्यारोपण सहित) गोमाबाई नेत्रालय नीमच में निर्धारित दिनांक को निःशुल्क किये जावेगें। मरीज को नेत्रालय पहुंचाने व वापस लाने की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। ऑपरेशन पश्चात प्रथम परीक्षण 1 सप्ताह बाद व दूसरा परीक्षण 1 माह बाद शिविर स्थल पर किया ही किया जायेगा। ऑपरेशन हुए मरीजों को नजर के चश्में गोमाबाई नेत्रालय नीमच द्वारा निःशुल्क दिए जाऐंगे।

Top