logo

पटवारी भर्ती घोटाले को लेकर आप ने राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन


रामपुरा- आज आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता गण एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर कार्यालय पर सांकेतिक धरना देकर राज्यपाल के नाम महामहिम राज्यपाल के नाम से एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि नायब तहसीलदार को दिया।जापान में उल्लेख किया गया है कि म.प्र. में जिस प्रकार पटवारी परीक्षा में घोटाला कर भ्रष्टाचार किया गया है। जैसा कि प्रदेष के मुखिया श्री शिवराजसिंहजी चैहान प्रदेश में सुषासन का दम भरते है। किन्तु ऐसा कहीं पर भी दिखाई नहीं देता है। पुरी म.प्र. सरकार भ्रष्टाचार में में  डुबी हुई है। पटवारी परीक्षा में हुए घोटाले के कारण प्रदेश के योग्य बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय ही हुआ है। इसलिए पटवारी परीक्षा में हुए घोटाले की जांच शीघ्र सीबीआई से करवाई जावे। ताकि वास्तविकता प्रदेश की जनता के सामने आ सके। अब तो ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश घोटाले का राज्य बन चुका है। क्योंकि इसके पूर्व भी व्यापम घोटाला पुरेदेश में चर्चित रहा है। जिसमें कई बेगुनाह असमय काल के गाल में समा गये। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि उक्त पटवारी परीक्षा की शीघ्र जांच सीबीआई से करवाई जाकर सफेदपोश लोगों को बेनकाब किया जाए अन्यथा आम आदमी पार्टी प्रदेश स्तर पर उग्र आन्दोलन करने के लिए बाध्द होगी जिसकी समस्त जवाबदारी आपकी होगी। ज्ञापन का वाचन आपके कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण तोतला ने किया इस अवसर पर आपके लोकसभा प्रमुख नवीन कुमार अग्रवाल लोकसभा उपाध्यक्ष बालचंद वर्मा नाना लाल गायरी विनोद कुमार पवार श्रीमती शबनम कुरेशी हंसराज पलाश दीपक नागदा सुरेश गुजरिया लविश कनौजिया एवं अन्य साथी उपस्थित रहे इस अवसर पर पेंशनर संघ के काफी पेंशनर्स भी आम आदमी पार्टी के साथ इस ज्ञापन में सम्मिलित हुए।

Top