रामपुरा- आम आदमी पार्टी ने आज पेंशनरों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम से एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि नायब तहसीलदार को दिया। आपके लोकसभा प्रमुख नवीन कुमार अग्रवाल बताया कि हमने ज्ञापन में उल्लेख किया है की मुख्यमंत्री महोदय म.प्र. षासन प्रदेशके पांच लाख पेंषनरों की मंहगाई राहत केवल इसलिए रोक कर बैठे हैं कि छत्तीसगढ़ सरकार म.प्र. पुनर्गठन आयोग की धारा 49(6) के तहत सहमति प्रदान नहीं कर रही है। यह केवल आपकी हठधर्मिता है। क्योंकि आप धारा 49(6) की आड़ लेकर पांच लाख पेंषनरों की मंहगाई राहत रोक कर बैठे है। आज म.प्र. का पेंषनर केन्द्र एवं आपकी सरकार में नियमित अधिकारियों/कर्मचारियों की तुलना में 9 प्रतिषत पिछे हो गया है। यह आपकी अच्छे दिन की सरकार पर प्रष्नचिन्ह है। तथा पेंषनरों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। जबकि वर्ष 2000 में बिहार राज्य से झारखण्ड, उतरप्रदेष से उतराखण्ड एवं म.प्र. से छत्तीसगढ़ राज्य बने। किन्तु झारखण्ड एवं उतराखण्ड में इस प्रकार का कोई प्रावधान नहीं है। म.प्र एवं छत्तीसगढ़ सरकारें जानबुझ कर धारा 49(6) की आड़ में पेंषनरों को परेषान कर रही है। यदि ंआपसी सहमति का ही सवाल है तो आप स्वयं भी पहल कर पेंषनरों के हक में मंहगाई राहत का आदेष जारी कर छत्तीसगढ़ सरकार को सूचित कर दें। किन्तु आप जानबुझ कर मंहगाई राहत का आदेष रोक कर भारतीय संविधान के अनुच्छेद 38(2) का उल्लघंन कर रहे है। इस प्रकार म.प्र. एवं छत्तीसगढ़ सरकारें पेंषनरों पर अत्याचार ही कर रही है। पड़ोसी राज्य राजस्थान एवं अन्य राज्यों में पेंषनरों को भी केन्द्रीय सरकार के बराबर समानरूप से 42 प्रतिषत मंहगाई राहत प्रदान की जा रही है। आप के लोकसभा उपाध्यक्ष बालचंद वर्मा ने कहा कि पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के भीतर केन्द सरकार एवं प्रदेष के कर्मचारियों के बराबर याने 42 प्रतिषत मंहगाई राहत का आदेष जारी नहीं किया गया तो समयावधि पष्चात प्रदेष स्तर पर अग्र आन्दोलन किया जावेगा। जिसकी समस्त जवाबदारी आपकी होगी। आज पेंशनरों के 9%da की मांग हेतु ज्ञापन देने में निम्नांकित पेंशनरों ने अपनी उपस्थिति दी।पाटीदार , हरिश उपाध्याय श सिंवार सोनी, रोकड़े मोदी, खान,, हरिशंकर शर्मा , वर्मा , गोस्वामी, शोभाराम ,बैरागी, भोपाल सिंह राठौर, घीसालाल जैन ,शर्मा एवं और भी पेन्शनर साथी उपस्थित रहें।इसी के साथ दूसरे विभागों से सैकड़ों पेन्शनरों ने अपनी उपस्थिती दर्ज की। अवसर पर आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रमुख नवीन कुमार अग्रवाल बालचंद वर्ग ,जिलाध्यक्ष अशोक सागर, विनोद कुमार पवार, लक्ष्मीनारायण तोतला, नानालाल गायरी, हंसराज क्लास, दीपक नागदा ,श्रीमती शबनम कुरेशी एवं अन्य आप साथी उपस्थित रहे।