रामपुरा- आम आदमी पार्टी का प्रदेश संगठन प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सक्रिय हो गया है। आप के प्रदेश सह प्रभारी एवं पंजाब विधायक मनजिंदरसिंह लालपुरा 19 जुलाई को मंदसौर संसदीय क्षेत्र में पधार रहे हैं। उनका दौरा कार्यक्रम अनुसार प्रातः 10:00 मंदसौर जिला कार्यालय गांधी चौक पर आगमन होगा तत्पश्चात सीतामऊ तितरोद खेजडिया होते हुए दोपहर 12:00 बजे सुवासरा में आयोजित बदलाव पदयात्रा में शिरकत करेंगे। सुवासरा विधानसभा के अंतर्गत सुवासरा में मुख्य बाजार से बदलाव पदयात्रा निकाली जाएगी एवं एक नुक्कड़ सभा को भी लालपुरा संबोधित करेंगे ।तत्पश्चात गरोठ भानपुरा होते हुए गांधी सागर में कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर दोपहर 3:00 बजे नीमच जिले के रामपुरा पहुंचेंगे। आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित रोड शो में शिरकत करेंगे। रोड शो रामपुरा से प्रारंभ होकर कुंडालिया कुकड़ेश्वर होते हुए मनासा तक रहेगा ।तत्पश्चात नीमच नाका मनासा से बदलाव पदयात्रा प्रारंभ होगी जो बद्री विशाल मंदिर पर संपन्न होगी। वहां पर विधायक जी नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए आप के मंदसौर संसदीय क्षेत्र के लोकसभा प्रमुख नवीन कुमार अग्रवाल ने सभी आप साथियों से उक्त एक दिवसीय दौरा कार्यक्रम में साथ रहने का अनुरोध किया है।