कुकडेश्वर:- कुकड़ेश्वर सेवार्पण सेवा न्यास के तत्वाधान में 15 जुलाई को समीपस्थ ग्राम हनुमंतिया की गौशाला में पूर्व सरपंच एवं वर्तमान सरपंच, सचिव, और ग्रामवासियों की उपस्थिति में सेवार्पण सेवा न्यास के द्वारा 50 पौधों का रोपण किया व सुरक्षा हेतु ट्रीगार्ड सेवार्पण के द्वारा दी गयी।पौधे पर्यावरण मित्र संस्था के सहयोग से प्राप्त हुए।सभी पौधों की सुरक्षा तथा सिंचाई की जबाबदारी पूर्व एवं वर्तमान सरपंच ने संकल्प लें कर ली।संस्था के शांतिलाल जोशी,आर.एल. चौधरी(विद्युत) सुधीर पटवा ओ.पी.शर्मा तथा तेजकरण सोनी के उपस्थित थे। उक्त कार्य में घीसालाल माली का सराहनीय सहयोग रहां।