logo

सोनी परिवार में शोक की लहर, नही रही कांता बाई सोनी, उठावना कल ओसवाल पंचायती भवन बड़ा बाजार, रामपुरा में आयोजित होगा

रामपुरा- अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है की स्वर्गीय श्री चांदमल जी सोनी की धर्मपत्नी, गोविंद सोनी (पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष),  बद्रीलाल सोनी की पूज्यनीय माताजी एवं शंकर ,पीयूष ,अनय की दादीजी श्रीमति कांताबाई सोनी का स्वर्गवास दिनांक 03/07/2023 को हो गया है। जिनका उठावना दिनांक 05/07/2023 बुधवार दोपहर 03:00 बजे ओसवाल पंचायती भवन बड़ा बाजार, रामपुरा आयोजित होगा।

Top