रामपुरा- स्वर्गीय श्री चांदमल जी सोनी की धर्मपत्नी कांताबाई सोनी पूर्व नगरपरिषद अध्यक्ष गोविंद सोनी, बद्रीलाल सोनी की माताजी एवं शंकर पीयूष की दादीजी का स्वर्गवास दिनांक 3-7-2023 को हो गया है। जिनकी शवयात्रा निज निवास तम्बाकू बाजार रामपुरा से शाम 5 बजे निकलेगी।