रामपुरा- आज दोपहर बाद मानसून की पहली बारिश ने नगर परिषद् की पोल खोल कर रख दी। नगर के उत्तरी छोर स्थित पहाड़ी की गोद में बना प्राचीन दुर्गासागर तालाब ( बड़ा तालाब ) में परिषद की देख रेख में बनाई जा रही दीवार अपना मूर्तरूप लेने के पहले ही दम तोडती दिखाई दी। इस दीवार के पीछे स्थित पहाड़ी से बारिश का पानी तालाब में जाने के बजाए इस नवनिर्मित दीवार के पीछे इक्कठा हो गया जिसकी निकासी बनाई गई दीवार तोड़ कर की गई। चंद मिनटों की बारिश में अभी यह हाल है तो सम्पूर्ण वर्षा ऋतू में क्या स्थिति होगी स्थानीय जानकारों का कहना है की इस दीवार के निर्माण में बिना तकनिकी राय एवं तालाब का स्तर जाने बिना मन माने ढंग से यह दीवार खड़ी कर दी। नगर परिषद् ने दीवार के पास स्थित शमशान घाट जाने का रास्ता भी बंद कर दिया कल अगर कोई अनहोनी होती है तो नागरिको को परिषद की लापरवाही का नतीजा भुगतना पडेगा। इस दीवार निर्माण को लेकर पूर्व में नगर के नागरिको व कांग्रेसी नेताओ ने सवाल उठाए थे एवं इस बेतुके निर्माण का विरोध किया था।