logo

मानसून की पहली बारिश ने स्थानीय प्रशासन की खोली पोल जलकुंभी किसी दुर्घटना को आमंत्रण देती दिखाई दे रही है

रामपुरा- पूरे मध्यप्रदेश के साथ आज रामपुरा क्षेत्र में भी मानसून का आगाज जोरदार हुआ मंगलवार के दिन दोपहर में तेज बारिश हुई। जिससे लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत प्राप्त की मानसून की पहली बारिश ने स्थानीय प्रशासन की पोल खोल कर रख दी सारे नगर में जगह-जगह सड़क पर कचरे के ढेर एवं नालियां जाम होने से शहर में गंदगी फैल गई। बारिश बंद होने के पश्चात कीचड़ होने तथा दुर्गंध से आम नागरिक परेशान देखा गया।
बारिश के साथ ही नगर के दक्षिणी छोर पर स्थित गांधी सागर जलाशय के बैक वाटर के साथ खड़ी रिंगवाल् पर भी भारी अव्यवस्था एवं असुरक्षा देखी गई रिंगवाल के पानी के बीच एवं दीवारों में लगे पेड़ पौधे एवं जलकुंभी किसी दुर्घटना को आमंत्रण देती दिखाई दे रही है। समय रहते इनको नहीं हटाया गया तो कोई भी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
रिंग वाल निर्माण का कार्य भी चल रहा है तथा बारिश में इससे जुड़ी घटनाओं पर ध्यान देने की जरूरत बताई गई है। नागरिकों ने अनुरोध किया है कि तेज बारिश के समय पर्याप्त सावधानियों को बढ़ते हुए कार्य किए जाने की आवश्यकता है।

Top