logo

खबर:- भाजपा  की तानाशाही हरकत के कारण अब आप की महारैली 1 जुलाई को- नवीन कुमार अग्रवाल

रामपुरा- नीमच मंदसौर 16 जून यह सर्वविदित है कि आम आदमी पार्टी की 25 जून को आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान के मुख्य आतिथ्य में ग्वालियर में एक महारैली संपन्न होने वाली थी। जिसका प्रचार प्रसार आम आदमी पार्टी के क्रांतिकारी साथी संपूर्ण मध्यप्रदेश में घर घर जाकर आमंत्रण पत्र देकर कर रहे थे। 25 जून को एक ऐतिहासिक रैली ग्वालियर में होने जा रही थी जिससे बौखला कर भाजपा ने तानाशाही रवैया अख्तियार कर शिवराज सिंह चौहान का 24 जून को उसी मेला ग्राउंड में आनन-फानन में एक सभा आयोजित कर पूर्व से स्वीकृत आम आदमी पार्टी की 25 जून को होने वाली ऐतिहासिक रैली की अनुमति रद्द करवा दी ।भाजपा को लग गया कि 25 जून को जो ऐतिहासिक रैली होने वाली है वह भाजपा के लिए आगामी चुनाव में हारने का मुख्य कारण बनेगी वही आप की सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त होगा । इस संबंध में निरंतर मध्य प्रदेश सरकार की एजेंसिया सरकार को इंगित कर रही थी कि आम आदमी पार्टी की इतनी तैयारी हैं कि इस रैली को अगर रद्द नहीं किया गया तो लगभग दो लाख कार्यकर्ता इस मेला ग्राउंड में 25 जून को पहुंचेंगे और यह भाजपा सरकार के लिए खतरे की घंटी सिद्ध होगी और इस रैली से आम आदमी पार्टी का मध्य प्रदेश में सरकार बनाने का दावा पुख्ता होगा। आप के मंदसौर संसदीय क्षेत्र के लोकसभा अध्यक्ष नवीन कुमार अग्रवाल ने इसे भाजपा का तानाशाही रवैया निरूपित करते हुए कहा है कि हम वो  क्रांतिकारी हैं जो तुम्हारे छल कपट का जवाब देते हुए इस महारैली को उसी मेला ग्राउंड ग्वालियर में 1 जुलाई 2023 शनिवार को आयोजित करेंगे और आपको दिखा देंगे की तारीख बदलने से आपके छल कपट से आपके तानाशाही रवैया से हम डरने वाले नहीं हैं पीछे हटने वाले नहीं हैं और अधिक ताकत से हम 1 जुलाई को उस मेला ग्राउंड ग्वालियर  में उपस्थित होंगे और इस महारैली को ऐतिहासिक महारैली बनाकर दिखाएंगे। 
 

Top