रामपुरा- किसान कल्याण महाकुंभ के अंतर्गत मुख्यमंत्री किसान ब्याज माफी योजना एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कार्यक्रम के अंतर्गत आज संस्था रामपुरा में कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ नेता राकेश जैन, विधायक प्रतिनिधि करुण माहेश्वरी, मछुआ प्रकोष्ठ संयोजक भगवान भोई, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष आबिद अली सैयद उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर हुई। तत्पश्चात वरिष्ठ नेता श्री राकेश जैन ने उपस्थित कृषक बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार हमेशा किसानों के हित में कार्य कर रही है और अनेक योजनाएं किसान बंधुओं के लिए ला रही है, इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ब्याज योजना एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का आज किसानों को दिया जा रहा है। जिससे किसान बंधु दिनों दिन प्रगति की राह पर चलेंगे इस अवसर पर मछुआ प्रकोष्ठ के संयोजक भगवान भोई ने भी किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हजारों किसान उक्त योजनाओं का लाभ ले रहे हैं और आगे भी कई योजनाएं किसानों के लिए बन रही है, तत्पश्चात लाभान्वित किसानों को अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम पश्चात स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।