logo

KHABAR:- बिना कोई नोटिस दिए किसानो को जमीन से बेदखल करने पहुंचा वन विभाग का अमला

रामपुरा- तहसील मुख्यालय क्षेत्र के ग्राम भदाना मे कल शनिवार को वन विभाग का अमला  भारी बल के साथ 50 सालो से अधिक समय से खेती कर रहे किसानो को जमीन से बेदखल करने के लिए पहुंचा। जिसकी सूचना पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री मंगेश संघई भी मौके पर पहुंचे व फॉरेस्ट विभाग अधिकारी एसडीओ व ग्रामीण जनों से चर्चा की। मंगेश संघई ने बताया कि गांधी सागर डूब क्षेत्र से विस्थापित गांव भदाना मे सेकड़ो किसान सालो से यहां रहकर खेती कर रहे है। जिनको जमीन राजस्व विभाग द्वारा दी गई है। बावजूद वन विभाग अपनी जमीन बताकर इन को बिना कोई नोटिस दिए बेदखल करने पर तुला हुआ है । संघई ने वन विभाग एसडीओ से बात करके वन विभाग की जमीन का सीमांकन और जब तक जांच पूरी ना हो तब तक कार्यवाही को स्थगित करने की बात रखी । जिसके बाद वन विभाग का अमला वापस लौटा।

 

Top