logo

तेज हवाओ के साथ झमाझम, गिरा पेड क्षतिग्रस्त हुआ चार पहिया वाहन

रामपुरा- बीते दिन दोपहर बाद नगर सहित आसपास के अंचलो में तेज हावाओ के साथ बारिश का दौर कभी तेज  तो कभी कम बारिश लगभग एक घण्टे तक चली। तेज हावाओ के साथ होने वाली बारिश से देर रात तक बिजली गुल रही। वही प्राप्त जानकारी से पता चला की तेज हावाओ के कारण दुकान सहित चार पहिया वाहन पर पेड गिरने से वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जब वाहन पर पेड गिरा उस समय अंदर कोई नही था।

Top