logo

तम्बाकू व इससे बने उत्पादों के सेवन से होने वाली दुष्परिणामों के बारे में बताकर तम्बाकू सेवन न करने की दिलाई शपथ

रामपुरा- तंबाकू के सेवन को रोकने और इससे होने वाली समस्या से जागरूक करने के लिए शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। उक्त अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी ने विद्यार्थियों को अपने सम्बोधन में तम्बाकू एवं इससे बने उत्पादों के सेवन से होने वाली बीमारियों एवं दुष्परिणामों के बारे में बताया तथा तम्बाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशीष कुमार सोनी ने स्वयंसेवकों को तम्बाकू निषेध के प्रचार प्रसार हेतु  गाँव-गाँव जाकर आमजनों को तम्बाकू सेवन से दूर रहने का सन्देश देने हेतु प्रेरित किया। स्वयंसेवको ने गाँव मे पोस्टर लगाए  एवं आमजनों को तम्बाकू का सेवन नही करने का सन्देश दिया।  उक्त कार्यक्रम में सम्पूर्ण स्टॉफ उपस्थित रहा।

Top