नीमच/ मंदसौर- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख़्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल एवं पंजाब के मुख़्यमंत्री सरदार भगवंत मान 25 जून को ग्वालियर महारेली में शिरकत करने पधार रहे है। इस महारैली से प्रदेश में चुनावी बिगुल का शंखनांद होने जा रहा है। यह सर्वविदित है की आम आदमी पार्टी प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर पुरे दमखम से जनता के सहयोग से चुनाव लड़ने जा रही है , उक्त महारैली में लोकसभा में जगह जगह बैठके आयोजित कर महारेली में आप साथियो को जाने की कार्ययोजना बनाई जाना है। इस हेतु मंदसौर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लोकसभा प्रमुख नवीन कुमार अग्रवाल कल दिनांक 31 मई को दोपहर एक बजे मंदसौर कार्यालय पर मल्हारगढ़ एवं मंदसौर विधानसभा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तत्पश्चात वह विधानसभा के लिए प्रस्थान कर 4 बजे जावरा विधानसभा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उक्त जानकारी आप के लोकसभा संयुक्त सचिव विकास अग्रवाल ने देते हुए बताया की उक्त मीटिंग में जिला कमेटी से लेकर उक्त विधानसभाओ के सर्कल स्तर तक के पदाधिकारि सम्मिलित होंगे।