रामपुरा- मनासा विधानसभा क्षेत्र के आमजन की समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार जनहितार्थ मांगो को लेकर दूसरा दिन भी जारी रामपुरा के नयाबस स्टेंड न्यायालय के पास धरना आंदोलन जरी रहा। विधान सभा प्रभारी रमेश गुर्जर ने बताया कि तीन मांगो में 3 साल का बकाया फसल बीमा फसल मुआवजा, ग्रामीण क्षेत्र में शहरी क्षेत्रों में मकानों के पट्टे दिए जावे, प्रधानमंत्री आवास योजना में लिस्ट में पात्र छूटे कटे हित आमजन को लाभ मिले। जिसमे ग्रीनको , दिलिप बिल्डर प्लांट में मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा था की 5 हजार से अधिक लोगो को रोजगार दिया जावेगा परंतु खिमला से रामपुरा के आस पास तक के लोगो को कम नही दिया जा रहा। खिमला पंचायत के बस्सी गुगलखेड़ा के किसानों न्याय नही मिला दलालों द्वारा हाइजेक कर किसानों को डुबाया पठार क्षेत्र की 11 पंचायतों के साथ रामपुरा को हर घर नल हर खेत नहर योजना से बाहर रखा गया। जिसको इस योजना में सामिल किये जाने की मांग भी उठाई जिला एससी विंग अध्यक्ष उदयराम चौहान, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल दीवान, अध्यक्ष कन्हैयालाल राठौड़, सेक्टर प्रभारी रामसीह रावत, सेक्टर प्रभारी जगदीश गुर्जर, सेक्टर प्रभारी कमल गुर्जर, रामपुरा नगर अध्यक्ष शेरू खान, नाथूलाल चावड़ा, शाकिर अहमद, दुर्गाचंद बंजारा, जगदीश बंजारा, शेख मुजफ्फर, नारायण ब्राह्मण, प्रभु गुर्जर, प्रहलाद गुर्जर, विष्णु आर्य, राकेश मकवाना, मधुलाल रावत, बद्रीलाल रावत, अर्जुन खटीक, सोनू शेख व अन्य साथी उपस्थित रहे और धरने में समर्थन दिया।