logo

खबर:- आम आदमी पार्टी का आज से न्यायालय परिसर रामपुरा के पास अनिचित कालीन धरना आन्दोलन

रामपुरा- मध्य-प्रदेश में चुनाव की सरगर्मी शुरू हो चुकी है, सभी पार्टियाँ अपनी-अपनी सरकार बनाने की बात कर रही है। भाजपा की लाडली योजना में एक हजार वही कांग्रेस की नारी सम्मान योजना प्रति माह पन्द्रह सो तथा पांच सो रूपये में गैस सिलेंडर देने की बात की जा रही। वही आम आदमी पार्टी द्वारा भी सरकार बनाने की बात कर रही है। आज मनासा विधानसभा क्षेत्र के रामपुरा नगर में न्यायालय परिसर के पास आमजन से जुडी समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता आज से अनिश्चित कालीन धरना आन्दोलन पर बैठ गए है। आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी रमेश गुर्जर ने बताया की प्रदेश के मुखिया आमजन को गुमराह कर सत्ता में बने रहना चाहते है। रामपुरा में पिछले तीन साल का बेमौसम बारिश ओलाव्रष्टि से ख़राब फसलो का बीमा मुआवजा देने की मांग गाँधी सागर बांध स्थापना से गाँव विस्थापन से आज तक स्थापित नही किये गए। जिसमे लगातार मांग के बाद भी वन भूमि राजस्व भूमि पर बसे गाँव को रहवासी भूमि का अधिकार नही दिया गया। केंद्र सरकार की योजना प्रधानमंत्री आवास योजना में वास्तविक हितग्राही को मकान नही दिए इसलिए आज से अनिश्चित कालीन धरना आन्दोलन की शुरुआत हो चुकी है। नीमच से पधारे अतिथि लोकसभा प्रमुख नवीन अग्रवाल, लोकसभा उपाध्यक्ष बालचंद वर्मा, विनोद कुमार पावर, जिला एससी विंग अध्यक्ष उदयराम चौहान, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल दीवान, विधानसभा प्रभारी रमेश गुर्जर, ब्लाक अध्यक्ष कुलदीप पुरोहित, मनासा नगर अध्यक्ष पप्पू पाल, सेक्टर प्रभारी पटेल, चंदेल  सेक्टर प्रभारी मंगल सिंह भील, सेक्टर प्रभारी कमल गुर्जर रामपुरा नगर अध्यक्ष शेरू खान, व अन्य साथी उपस्थित रहे।

Top