गांधीसागर- थाना गांधी सागर थाना प्रभारी श्री लाखन सिंह राजपूत का स्वैच्छिक तबादला देवास जिले में होने पर ग्राम पंचायत एवं ग्रामवासियों ने एक एतिहासिक विदाई समारोह आयोजित किया गया । ग्राम पंचायत प्रांगण में सरपंच मनीष परिहार , वरिष्ट भाजपा सेक्टर प्रमुख अशोक खंडेलवाल , व्यवसायी अशोक तिल्लानी की उपस्थिती में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे अशोक खंडेलवाल ने कहा कि थानाप्रभारी के रूप में कई थाना प्रभारी आए लेकिन राजपूत जी जैसा व्यक्ति अपने पद के साथ आमजन में अपनी गहरी पहचान बनाई है जिसके कारण यह वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हो रहा है इन्होने अपने कार्यकाल में यह सिद्ध कर दिया कि आमजन में पुलिस का डर नही वरन् व्यवहारिकता भी होती है । थाना प्रभारी राजपूत ने कहा कि पुलिस की वर्दी दोस्ताना हो तो अपराध वैसे ही कम हो जाते हैं और मुझे गाँधीसागर एवं क्षैत्र के लोगों का बहुत सहयोत मिला है जिसका मै सदैव इस कार्यकाल को सहेज कर रखुंगा । सरपंच मनीष परिहार ने अपने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि साहब के कार्यकाल में गाँधीसागर थाना मे लोग निडर होकर अपने कार्य को लेकर आते थे इनके साथ पूरा स्टॉफ भी आमजन के साथ सहयोगात्मक सम्बन्ध रखते थे । आपने विभागीय कार्य के साथ गाँधीसागर को स्वच्छता , नगर के चौराहों विधालयों मे नशामुक्ति जैसे अभियान चलाए तो नजदीकी ग्रामों में शैक्षणिक सामाग्री वितरण निर्धन बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दिलाने का बीडा उठाया थाने के सामने एक सुन्दर सा बगीचा बनवाया जो सदैव स्मरणीय रहेगा। कार्यक्रम में दिनेश अग्रवाल , सूरजकरण बारवाल , सत्यनारायण रत्नावत, नरेन्द्रसिंह खिंची , कृष्णपद मंडल , उपसरपंच पंकज प्रजापति , पूरन माटा , गोरीलाल गुर्जर, मनोज दायमा, अनिल गुप्ता,प्रेम गुलाटी,दिनेश शर्मा आदि सहित बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । कार्यक्रम के पश्चात डी.जे वाहन के साथ नगर मे थानाप्रभारी लाखनसिंह राजपूत का सेक्टर आठ एवं तीन पर जुलुस निकाला जहाँ जगह जगह पर आमजन ने पुष्पहारों से स्वागत किया ।