रामपुरा- मध्यप्रदेश शासन की कायाकल्प योजनान्तर्गत सी.सी. रोड निर्माण का भूमिपूजन कार्यक्रम बीते गुरुवार को रामपुरा नगर परिषद् द्वारा आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अथिति जावरा, मंदसौर, नीमच संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता व मनासा क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध माधव मारू का नाम था। लेकिन सांसद सुधीर गुप्ता व रामपुरा नगर परिषद्भू के अध्यक्ष श्रीमति सीमा-जीतेन्द्र जागीरदार के साथ चुने हुए वार्ड पार्षदों का कार्यक्रम में ना होना कई तरह की शंकाओं को जन्म दे गया। जबकि उक्त कार्यक्रम के कुछ समय पहले कलेक्टर महोदय द्वारा रामपुरा अस्पताल के औचक निरीक्षण में नगर परिषद् अध्यक्ष श्रीमति सीमा-जीतेन्द्र जागीरदार सहित पूरी परिषद् के पार्षद कलेक्टर महोदय के साथ उपस्थित थे। आज हुए इस घटनाक्रम के बाद नगर में चर्चाओं का दौर चल पड़ा लोगों का मानना है कि विधायक एवं नगर परिषद् अध्यक्ष की खींचतान के कारण यह वाकिया हुआ। गुटबाजी की चरम सीमा आज लोगों ने खुलेआम देखी जब नगर परिषद के अध्यक्ष व पार्षद कायाकल्प कार्यक्रम में नदारद रहे अभी तक ऐसे मौके कांग्रेस पार्टी में दिखाई देते थे किंतु भाजपा भी इससे अछूती नहीं रही आगामी चुनाव को देखते हुए यह भाजपा के लिए खतरे की घंटी है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि समय रहते इन चीजों को दुरुस्त नहीं किया गया तो आने वाले समय में भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। हालांकि जब नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार से इस विषय पर चर्चा की तो उन्होंने अध्यक्ष महोदय का स्वास्थ्य ठीक ना होना तथा स्वयं का किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होना बताया इसके ठीक विपरीत जब हमने ने क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध माधव मारू से बात की तो उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए उन्हें जनप्रतिनिधि होने के नाते जिम्मेदार ठहराया साथ ही पत्रकारों से आव्हान किया कि नगर में किसी भी निर्माण कार्य में यदि गुणवत्ता कमजोर हो तो वह आवाज उठाएं। पिछले दिनों कर्नाटक में हुए चुनाव में कांग्रेस की विजय होने पर जो माहौल प्रदेश में निर्मित हुआ है इससे मनासा विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेसियों में ऊर्जा का संचार हुआ है कांग्रेस भी कोई मौका चूकने नहीं देगी वह भी अवसर की तलाश में है यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि मनासा क्षेत्र में किस दल की सक्रियता उसे विधायक पद से नवाजती है।