रामपुरा- मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर के अंतर्गत आज रामपुरा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत मजीरिया में शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी श्री पवन बारिया, पंचायत अधिकारी मनासा श्री मेश राम, मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर सहित अतिथि गणों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ, सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत समारोह हुआ, तत्पश्चात शिविर में लाभान्वित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जिसमें अंत्योष्टि के चेक, भूस्वामी के पट्टे साथ ही विकलांग हितग्राहियों को साइकिल वितरित की गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध मारू ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा प्रथम वर्ग से लेकर अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक की ध्यान रखती है और प्रत्येक योजना का लाभ प्रत्येक हितग्राही को मिले ऐसी सोच भाजपा सरकार की है, और इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री की विचारधारा अनुसार आज यह शिविर भी आयोजित हुआ है, जिसमें आज हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है! मेरी विधानसभा क्षेत्र में सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए मैं कटिबद्ध हूं। शिविर में क्षेत्रीय ग्रामीण क्षेत्र के महिलाएं, पुरुष, हितग्राही, अधिकारी, कर्मचारी गण उपस्थित थे।