logo

नगर परिषद शीघ्र ही नगर के मूलभूत सुविधा पर ध्यान देकर नगर के सभी गली मोहल्लों में समान रूप से पेयजल व्यवस्था करें

कुकडेश्वर- नगर परिषद नगर में निर्माण कार्य व दुकानों के निर्माण के साथ-साथ नगर की मूलभूत सुविधा पर भी ध्यान देवें। इस भीषण गर्मी में जल संकट गहराने लगा साथ ही नगर की नालियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इसी के साथ सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के प्रथम घाट पर परिषद द्वारा लाखों रुपए खर्च कर जाली और गेट लगाया लेकिन गेट खुले होने से तालाब में गंदगी कर रहे हैं लोग इस और नगर परिषद का ध्यान नहीं,महादेव मंदिर के पीछे बने मुत्रालय एवं पेयजल हेतु बने हुए कुएं के सामने पुलिया के यहां पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है झूठे पत्तल दोने सड़कर बदबू मार रहे हैं, जिससे बीमारियां फैलने का अंदेशा है। इसी के साथ नगर परिषद अध्यक्ष के वार्ड क्रमांक 6 में रावला चौक से गणपति मंदिर  व नाहटा गली में नाम मात्र के नलों से पानी दिया जा रहा है। जो उट के मुंह में जीरा समान है। वार्ड के रहवासियों से द्वेषता पुर्ण व्यवहार है। नगर परिषद द्वारा बिना प्रशिक्षण व बिना डिप्लोमा वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के जुम्मे नगर की मुख्य व्यवस्था पेयजल  देरखी जिसके चलते कार्य सही ढंग से नहीं हो रहा ऐसी चर्चा नगर में आम है।साथ ही पर्याप्त पानी नहीं होने के बाद भी नये नलजल कनेक्सन दिये जा रहे हैं, इसी के साथ धुआं करने वाली मशीन से नियमित धुआं नहीं करवाने व कीटनाशक दवाई का स्प्रे करवाया जा रहा है इसी के साथ नगर में स्वच्छंद विचरण करते पशु आमजन को नुकसान पहुंचा रहे हैं।नगर परिषद को चाहिए वह बिना भेदभाव के आमजन को मुलभुत सुविधा दें। लेकिन परिषद ने आमजन को अपने हाल पर छोड़ रखा है। वार्ड क्रमांक 6 में पुराने कन्या शाला भवन की बिल्डिंग पूरी तरह जर्जर व्यवस्था में होकर कभी भी गिर सकती हैं बिल्डिंग में जीव जंतु होने से उक्त एरिये के रहवासियों को हमेशा खतरा बना रहता है। जबकि वार्ड क्रमांक 6 के चुने हुए पार्षद द्वारा अपने घोषणापत्र में भी ली थी लेकिन आज दिन तक उस पर अमल नहीं हो रहा है। नगर परिषद शीघ्र ही नगर के मूलभूत सुविधा पर ध्यान देकर नगर के सभी गली मोहल्लों में समान रूप से पेयजल व्यवस्था करें कहीं 10 मिनट तो कहीं 30 मिनट पेयजल दिया जा रहा है।जो नगर की जनता के साथ भेदभाव पूर्ण कार्य है। नगर परिषद के जनप्रतिनिधि व मुख्य नगरपालिका अधिकारी  इस और शीघ्र ही ध्यान देकर नगर की मूलभूत व्यवस्था को सुधारें वह अपने मौलिक कर्तव्य का पालन करें ऐसी मांग नगर के बुद्धिजीवियों नेकी।

Top