logo

स्वच्छ पेयलज आपूर्ति हेतु पानी टैंकरों को पंचायतों के सरपंचों को किया वितरित

रामपुरा- मंदसौर नीमच जावरा संसदीय क्षेत्र के विकास पुरुष माननीय सांसद श्री सुधीर जी गुप्ता द्वारा सांसद निधि से स्वच्छ पेयलज आपूर्ति हेतु रामपुरा मंडल के चचोर, बैंसला, चंद्रपुरा, बुज, पिपलिया सिंघाडीया, अमरपुरा 6 ग्राम पंचायतो को 5000 ली. की क्षमता वाले पानी टैंकरों को पंचायतों के सरपंचों को वितरित किए गए। इस अवसर परइस अवसर पर वरिष्ट नेता राकेश जैन, मण्डल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागिरदार, मंडल महामंत्री कैलाश देवड़ा, दीपक मरच्या, विजय दानगढ, अमन यति, लोकेश पवार, पार्षद भगवान भोई, अमरलाल बडोलिया, संदीप धूलिया , किशोर कुशवाह, सरपंच अशोक गुर्जर, केशुराम रावत, अमर रावत, अशोक पाटीदार, दुर्गेश रावत, बालुराम  अहिरवार, चन्दन देवड़ा,संतोष चोबे, सोनु चौधरी एव पाधादिकारी जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे।

Top