कुकडेश्वर- मध्य प्रदेश शासन की योजना अनुसार लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों की लाडली बेटियों का हिमोग्लोबिन टेस्ट का कार्य नगर के शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत नगर की समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर जाकर हीमोग्लोबिन टेस्ट की प्रक्रिया शिविर के माध्यम से की जा रही है। जिसके अंतर्गत वार्ड क्रमांक 6 के प्राथमिक कन्या स्कूल प्रांगण में लगने वाली वार्ड क्रमांक 5 की आंगनवाड़ी केंद्र पर शिविर का शुभारंभ किया गया शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लैब टेक्नीशियन जेपी गुप्ता द्वारा लाडली लक्ष्मी बेटियों का हिमोग्लोबिन टेस्ट किया, उक्त कार्य में जैन एएएम चीनू मालवीय का सहयोग भी सतत रूप से रहा उक्त केंद्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका द्वारा हितग्राहियों के घर-घर जाकर उन्हें लाया गया कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर वार्ड क्रमांक 5 की पार्षद श्रीमती लक्ष्मी बाई रामू कच्छावा,पत्रकार श्रीमती प्रियंका खाबिया व कई महिला उपस्थित थी। जेपी गुप्ता ने बताया कि हीमोग्लोबिन टेस्ट करने की प्रक्रिया नगर के सभी वार्ड व नगर की समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर सतत रूप से जारी रहेगी सभी लाडली लक्ष्मी योजना की हितग्राहीं शासन की योजना का लाभ लेवे।