logo

आवासाहिन परिवारों के बीच धरना स्थल पर पंहुचे नरेंद्र नाहटा

कुकडेश्वर- नगर परिषद कुकड़ेश्वर इन गरीबों को आवास योजना का लाभ दें आखिर क्या वजह है जो इन्हें मजबूरन अपनी वाजिब मांग को लेकर धरने पर बैठना पड़ा शासन की योजना का लाभ देने में क्यों नगर परिषद हिचकीचा रही है। उक्त बात पूर्व काबीना मंत्री प्रदेश कांग्रेश उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र नाहटा ने कुकड़ेश्वर के भूमिहीन आवासहीन परिवारों की आवास योजना की मांग को लेकर धरने पर बैठे धरने के दूसरे दिन धरना स्थल पर पहुंचकर नाहटा ने सभी हितग्राहियों को कहा कि तुम्हारी वाजिब मांग के लिए हम तुम्हारे साथ हैं, तुम्हारे संघर्ष में तुम जैसा कहोगे उस पर पूरी कांग्रेस पार्टी आपका साथ देगी 15 वर्ष की भाजपा शासन में भाजपा समर्पित नगर परिषद आखिर इन गरीबों के साथ क्यों अन्याय कर रही हैं। इन्हें शीघ्र ही आवास योजना का लाभ देना चाहिए।नाहटा ने कहा कि अगर यह तुम्हें आवास योजना का लाभ नहीं देती है तो 5/6 महीने बाद चुनाव होने पर कांग्रेस सरकार बनने पर श्री कमलनाथ जी के हाथों आवास योजना का लाभ दिलाएंगे यह मेरा वादा है। कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीबों के साथ  है।इस अवसर पर आपके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे धरना स्थल पर आवास संघर्ष समिति के महिला पुरुषों ने नाहटा का स्वागत किया एवं इस संकट के समय हमारे साथ हैं पर आभार व्यक्त किया। धरना प्रदर्शन दूसरे दिन तक भी निरंतर जारी था धरना दे रहे आवासीय महिला  पुरुष गांधी गिरी से  शांतिपूर्ण तरीके से धरना कर रहे हैं। अभी तक शासन प्रशासन नगर परिषद ने इनकी सुध नहीं ली है।

Top