कुकड़ेश्वर- संसार में तीन माताओं का कर्ज कभी नहीं उतरा जा सकता है। जन्म देने वाली माता जीवन पर्यंत दूध पिलाने वाली गौ माता एवं भारत माता का बड़े ही भाग्य शाली होते हैं,गौशाला का संचालन करने वाले रखरखाव रखने वाले सभी धन्यवाद के पात्र हैं। चारे पानी की व्यवस्था करना कठिन कार्य है गौशाला में दान देने वाले या लिखवाने वाले को मैं उचित नहीं मानता हूं गौशाला में हम कितनी राशि दे पाते हैं इस को दान नहीं सहयोग कहा जाता है। उक्त बात अरावली गौशाला में टीन शेड के लोकार्पण कार्यक्रम में वीरेंद्र पटवा ने कहते हुए कहा कि व्यक्ति को जीवन में परमार्थ के कार्य करते रहना चाहिए चाहे आप चींटियों को शक्कर आटा ही क्यों ना डालें इससे व्यक्ति का मन निर्मल होता साधु संत महात्मा हमेशा कहते हैं। कार्यक्रम को पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष समरथ लाल पटवा ने भी संबोधित किया इससे पूर्व स्वर्गीय सागरमल पटवा की स्मृति में टामोटी रोड़ स्थित अरावली गौशाला में 2.51 लाख रुपए से निर्मित 157 फीट लंबाई का टीन शेड का लोकार्पण किया गया कार्यक्रम में शंकरलाल मालवीय,शांतिलाल जोशी, विजय जैन सर कैलाश राठौड, रामचंद्र गंगवाल, सतीश खाबिया आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन महेश मोनू मोदी ने किया आभार गौशाला समिति के सोनू शास्त्री ने माना।