logo

नल जल योजना अंतर्गत 915 गांव व सात नगर परिषद में नगर परिषद रामपुरा को नहीं जोड़ा

रामपुरा- मध्यप्रदेश शासन की नल जल योजना अंतर्गत 915 गांव व सात नगर परिषद में नगर परिषद रामपुरा को नहीं जोड़ा गया। इसको लेकर आज जल संसाधन मंत्री तुलसी जी सिलावट के नगर आगमन पर पार्षद व जल व स्वच्छता सभापति मीनाक्षी दीपेश सारु द्वारा माननीय मंत्री जी को अवगत कराया जिस पर मंत्री श्री सिलावट ने आश्वस्त किया की  रामपुरा नगर को भी इस योजना में जोड़ दिया जाएगा जिसके लिए मैं जल्द ही कार्य योजना बना कर इसको मूर्तु रूप दिया जाएगा।

Top