logo

रामपुरा के दीनदयाल बस स्टैंड पर डाॅ. हेडगेवार जल मंदिर का हुआ शुभारंभ

रामपुरा- आज नगर के दीनदयाल बस स्टैंड पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा भारती रामपुरा द्वारा डाॅ. हेडगेवार जल मंदिर का शुभारंभ सिविल हॉस्पिटल के मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रमोद पाटीदार समाजसेवी, मनोज गेरा एवम संघ के खंड कार्यवाह तरुण राठौर द्वारा किया गया। जल मंदिर शुभारंभ से सभी राहगीरों यात्रियों को शुद्ध शीतल पेयजल की सुविधा मिलेगी इस अवसर पर संघ के खंड बौद्धिक प्रमुख जितेंद्र  चौहान, नगर कार्यवाह दीपक माली, सह कार्यवाह बंटी उदिया एवम कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

Top