logo

वॉईस ऑफ एमपी के एडिटर नवीन पाटीदार की माताजी का निधन अंचल में शोक की लहर निज निवास से निकलेगी अंतिम यात्रा वरिष्ट पत्रकार मुस्तफा हुसैन ने किया शोक व्यक्त

रामपुरा- अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि कैलाश पाटीदार (कारूलाल) की धर्मपत्नी, समरथ एवं नवीन पाटीदार एडिटर वॉईस ऑफ एमपी की माताजी, रौनक, तन्मय और भव्य पाटीदार की दादीजी कैलाशी बाई पाटीदार, जवाहर नगर नीमच का आकस्मिक निधन आज सुबह हो गया है। वे गांव राजाखेड़ी शादी में गई थी तभी सुबह मुँह धोते वक्त अचानक चक्कर आए और उनकी ह्रदय गति रुक गई। जिनकी अंतिमयात्रा आज 21 अप्रैल 2023 को प्रातः 11.30 बजे उनके निज निवास स्थान जवाहर नगर से मुक्तिधाम के लिए निकलेगी। कैलाशी बाई के निधन पर वरिष्ठ पत्रकार मुस्तफा हुसैन ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है और मेने अपने परिवार का सदस्य खोया है। वही मालवा दर्पण परिवार रामपुरा की ओर से नवीन पाटीदार एडिटर वॉईस ऑफ एमपी की माताजी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की दिवंगत आत्मा को परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे।

Top