रामपुरा- सांसद खेल महोत्सव का आयोजन नगर में आयोजित हुआ जिसमें बढ़-चढ़कर विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक विभिन्न खेलों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई प्रातः 8 बजे इस खेल महोत्सव का शुभारंभ स्थानीय लालबाग परिसर से विभिन्न विद्यालयों के बालक बालिकाओं के साथ रैली प्रारंभ हुई जिसकी हरी झंडी सांसद प्रतिनिधि पुष्कर झवर,जिला महामंत्री राजेश लड़ा, नप अध्यक्ष सीमा- जितेंद्र जागीरदार ,जिला मंत्री के जी पाटीदार, वरिष्ठ नेता राधेश्याम सारू,मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, सांसद प्रतिनिधि विजय दानगढ़, महिला जिला मंत्री प्रमिला सारू ने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ की। जिसके पश्चात स्थानीय दशहरा मैदान पर खेल महोत्सव प्रारंभ हुआ जहां विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के खेल कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी,सितोलिया के खेलो द्वारा अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाई जिसका प्रमाण पत्र भी दिया गया। समापन समारोह में क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध माधव मारू सहित अतिथिगण पहुंचे। इस अवसर पर श्री मारू ने कहा कि सांसद खेल उत्सव के तहत विद्यार्थियों को एक नई ऊर्जा मिलेगी वही तथा जो विद्यार्थियों की जागरूकता है उसको जागृत करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। तथा प्रतिभावान खिलाड़ियों की प्रतिभा को देखते हुए यह खेल महोत्सव आयोजित हो रहा है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय परिवार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। ककैलाश देवड़ा, लोकेश पवार, दीपक मरचा, घनश्याम पाटीदार के सफल आयोजन के लिए संकुल स्टाफ ने सभी का आभार माना।