logo

श्री सारू बने अभिभाषक संघ रामपुरा के अध्यक्ष

रामपुरा- अभिभाषक संघ रामपुरा के चुनाव आज 6 अप्रैल को स्थानीय न्यायालय परिसर में संपन्न हुए जिसमें सर्वानुमति से नगर के वरिष्ठ अभिभाषक श्री राधेश्याम सारू को अध्यक्ष मनोनीत किया। तत्पश्चात सभी अभिभाषक गणों ने नवनियुक्त अध्यक्ष का फूल माला से स्वागत किया इस अवसर पर श्री सारू ने कहा कि मैं अभिभाषक साथियों के हित के लिए और उनकी समस्याओं के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। श्री सारू की इस नियुक्ति पर नगर के शुभचिंतकों एवं स्नेही जनों ने बधाई प्रेषित कि है।

Top